जलवे अनेक रण के

जलवे अनेक रण के दिखा कर चले गए |
नापा न जा सके वो कर्जा कर चले गए ||

जाते है हम समाधी पै,पूछे कि क्या किया रे ,पूछें ....
देना था तेरा काम तो हमको है क्या दिया रे ?
चुपके से काफिलों को लाड कर चल दिए रे ||

तेरे लिए व्याकुल हुई पुकारती हुई जहाँ रे -पुकारती ....
ओ कौम के सिपाहियों सोते हो क्यों यहाँ रे ?
कुछ हमको समझाए बिना क्यों चले गए ||


मेरी परम्पराओं की कीमत है जा रही रे , कीमत ...
अब हमको सरफरोशी की इच्छाएँ खा रही रे
माथों के भाव को महंगा कर चले गए ||

सोचो न बेवफा ये थे ,जीना ये जी गए रे , जीना ...
हम पर लुटाके खुशियाँ गम को ये पी गए रे ,
खुद को मिटाके हमको उठाकर चले गए ||

इतना तो हम कहेंगे ही तक़दीर बदल गए रे , तक़दीर ...
उसके भरोसे हमको दे, तुम भी भुला गए रे ,
देखे बिना ये हाथ छिपके क्या चले गए ||
;;

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


Comments :

1
ताऊ रामपुरिया said...
on 

बहुत ओजस्वी रचना.

रामराम.

Post a Comment

 

widget
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
www.blogvani.com

Followers