फूल खिलेंगे धीरज धरिये

फूल खिलेंगे धीरज धरिये
भरिये रस भंडार || फूल .....

दृढ निश्चय के बीज कर्म को धरती में भर दीजिए
ऊपर जल श्रद्धा का भरिये ||
अरमानो के पल्लव पनपें ,शोलो को दहकाइये
त्याग तपस्या से मत डरिये ||
जो कांटे उभरे टहनी पे , नयनों से चुग लीजिये
दंड मिले का शोक न करिये |
पतझड़ से जाय अहं के पात आश मत खोइये
हिम्मत रख दीपक वत जलिये ||
ऋतू आने पे जो फल निकले मन में गर्व न कीजिये
होई नम्र जग वंदन करिये ||
स्व. श्री तन सिंह जी : २० फरवरी १९६३

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


Comments :

0 comments to “फूल खिलेंगे धीरज धरिये”

Post a Comment

 

widget
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
www.blogvani.com

Followers