सपने भोर हो गई

सपने भोर हो गई
नींद थी मीठी मीठी चूर हो गई || सपने ....

एक हाथ से बजी थी ताली , मै भोला या तू भ्रम खाली
सुन्दर आशाओं की लाली , धूल हो गई || सपने .......

किसके घर न लगाई फेरी , धन की गठरी कहाँ न हेरी
अपनों की पहचान में मेरी , भूल हो गई || सपने .......

खून पसीने से सींची बगिया , तब मेहनत से चटकी कलियाँ
फूलों की डाली में भईया ,शूल है कई || सपने ...............

सांझ चला बंजारा जैसे , रात लिखी तक़दीर में ऐसे
अब सूरज से तोडूँ कैसे , प्रीत है नई || सपने .......

बढे बिना नहीं काम बनेगा , एक अकेला क्या न करेगा
जीवन की राहों पे मिलेगा , कोई तो भाई || सपने ......

स्व.श्री तन सिंह जी : १ मार्च १९६३

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


Comments :

0 comments to “सपने भोर हो गई”

Post a Comment

 

widget
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
www.blogvani.com

Followers