पा रहे है क्यों सजा ?

पा रहे है क्यों सजा ?
भूली हुई को याद कर ,चेतना के स्वर बजा |

बीतती ही जा रही द्वार पर शताब्दियाँ
खटखटाते हार कर ये सो गई कहानियां
मेहनतो में क्या बचा | भूली हुई ..........

क्या मेरे गुनाह थे कि पाक गई पहचान क्यों ?
क्या जबाब दूँ तुम्हे निराश है उम्मीद क्यों ?
तक़दीर ही रहा नचा | भूली हुई ..............

ऐसे तो हम कभी न थे कि यों भुलाये जा सके
त्याग को लिया दिया अनुराग ही न पा सके
दिल की धड़कने जगा | भूली हुई ............

काश जो पत्थर हुए न यो कभी पिघलते रे !
पिघलते तो ऐसे नहीं ज़माने ही बदलते रे !
इंसान की क्या ये सजा ? भूली हुई ........

आग जो जली कभी छिप गयी है राख में
कारवां की खेह थी जो गिर गई है आँख में
साथ का मिला सजा | भूली हुई ..............
स्व.श्री तन सिंह जी : १७ मार्च १९६२

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


Comments :

2 comments to “पा रहे है क्यों सजा ?”
Science Bloggers Association said...
on 

मार्मिक भाव, मन को छू गये आपके शब्द।
------------------
11वाँ राष्ट्रीय विज्ञान कथा सम्मेलन।
गूगल की बेवफाई की कोई तो वजह होगी?

ताऊ रामपुरिया said...
on 

बहुत लाजवाब.

रामराम.

Post a Comment

 

widget
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
www.blogvani.com

Followers