दिया जले जल कर है जलाता , परवाने को क्यों बतला ?
जब तक न जलूं नहीं चैन मुझे मै दीवाना हूँ क्यों बतला ?
डाह भरी कुटिया पर मेरा महल हुआ मतवाला है ,
अपना सब कुछ बेच तभी कुटिया से लाया प्याला है |
मै चिल्लाता रे नशा यही मत बन पगले बन तू मस्ताना ,
मस्ती का घूँघट खोल जरा यह सर्वनाश का है बाना |
इस झूटी मस्ती से मतवाले को मै न जगाऊं क्यों बतला ||
जीवन की धारा अकुला गई और परम्पराएँ टूट गई है ,
किसे विवसना बना कौन दासी अब रानी बन गई है |
हम अपनेपन को भूल गए कुछ संभव हो तो याद करें ,
मोती बिखरे फिर भी अब तक पानी न गया कुछ ध्यान धरें |
मै मनिहारा बन बिखरे मोती पिरो रहा हूँ क्यों बतला ||
जग सोता है मेरी नींद गई वह हँसता मै चुप देखता हूँ ,
दीपमालिका उधर तो मै अब अपना दीप बुझाता हूँ |
घायल हूँ पर उठता हूँ तब घायल जग को कर देता हूँ ,
दर्द भरा मेरे सपनो में जीवन को उलझा देता हूँ |
कौन समझ पाया है मुझको मै कैसी उलझन हूँ बतला ||
स्व. श्री तन सिंह जी : १८ दिसम्बर १९५२ फुलेरा से जयपुर रेल में |
दिया जले -----
Labels:
Jhankar,
झंकार,
स्व.श्री तन सिंह जी कलम से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आभार पुनः इसे पढ़वाने का.
जग सोता है मेरी नींद गई वह हँसता मै चुप देखता हूँ ,
दीपमालिका उधर तो मै अब अपना दीप बुझाता हूँ |
घायल हूँ पर उठता हूँ तब घायल जग को कर देता हूँ ,
दर्द भरा मेरे सपनो में जीवन को उलझा देता हूँ |
कौन समझ पाया है मुझको मै कैसी उलझन हूँ बतला ||
bahut bahut bahut bahut bahut......sundar
बहुत सुन्दर रचनाएँ...दोनों ही श्रेष्ठ हैं...
नीरज