क्रांति का बजरा चला सवेरे, धूप ढली घिर आये अँधेरे
आज उठेंगे रे , भाग्य के सोये मौन चितेरे
हांक उठाई वज्र गिराए , बने बनाये सभी मिटाए
निर्दोषों के खून में रंग के , रंग बिरंगे लाल रंगाये
मानवता के मिट गए घेरे , ऐसे आये लाल सवेरे ||
समता के झांसे में इधर भी , भोग है उड़ता पंख लगाए
बेबस जन के ग्रास छिनकर , फिरते है आकर बढ़ाए
जगमग करते दीप्त घनेरे , दानवता के क्रूर बसेरे ||
यमराजों से जीवन की कोई , भिक्षा मांगे मुर्ख वही है
दिल नहीं बदले कुछ नहीं बदला , सत्ता बदली क्रांति नहीं है
दुविधाओं के बीच घिरे रे , आशाओं के फूल बिखेरे ||
नाम पुराना अर्थ नए दे , जीवन बदले क्रांति यही है
सहयोगी जीवन के सपने , मूर्त हुए रे स्वर्ग यही है
घोर अँधेरे में दीप भले रे , परमेश्वर की प्रीत पुकारे ||
22 अगस्त 1965
स्वतंत्रता समर के योद्धा : महाराज पृथ्वी सिंह कोटा |
क्रांति का बजरा
Labels:
झंकार,
स्व.श्री तन सिंह जी कलम से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut hi joshili rachna...aabhar...
http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/
बहुत उत्प्रेरक और उत्साह का संचार करती रचना. शुभकामनाए.
रामराम.