उसके परस बिन मनवा है सूना

उसके परस बिन मनवा है सूना
जीवन में कैसी बहार रे ?

अन्तर में मेरे लवना थी लागी
सांचे में प्राण ढले रे ,
रैन अँधेरी थी देखा ये सपना
मिट गया कैसे सवेरे
फिसला कदम क्या खोई है सरगम
हो गई भार सितारा रे || उसके ....

निराशा में चित्त का रहा ना सहारा
माया को खूब जुटाई ,
चैन गया सो न लौटा कभी भी
झूटी पड़ी रे कमाई
मिसरी से मीठी थी यादें पुरानी
हो गई है मेरी मजार रे || उसके ....

मिले वे ही सांचे मिली नई बातें
खिल गयी कली कली
चुपके से कोई था मेरे नगर की
फिर गया गली गली
सपनों को प्राणों को जीवन को मेरे
दे गया स्नेह निखार रे || उसके ...
26 अप्रेल 1966


Rajput World: राष्ट्रगौरव महाराणा प्रतापसिंह जयंती का प्रकट निमंत्रण
नरेगा की वजह से महंगाई में वृद्धी
ताऊ डाट इन: ताऊ पहेली - 78 (Hazarduari Palace Museum, Murshidabad )
चुनाव प्रबंध , झगड़े और दलित उत्पीडन | Gyan Darpan ज्ञान दर्पण

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


Comments :

1
दिलीप said...
on 

bahut khoob...

Post a Comment

 

widget
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
www.blogvani.com

Followers